STORYMIRROR

Man Singh Negi

Abstract

3  

Man Singh Negi

Abstract

भजे जा राधे राधे

भजे जा राधे राधे

1 min
14

भजे जा राधे राधे

गोली से भी तेज चलती है कलम 

लेखक मान सिंह नेगी 


राधे नाम के मोती चमक रहे
बोलो राधे राधे 
राधे नाम के घुंघरू छनक रहे
बोलो राधे राधे
संसार में शोर बहुत है 
फिर भी गूंज रहा शंखनाद कहकर राधे राधे 
जीवन में भागम भाग लगी है
मन चुप चाप कह रहा राधे राधे 
आने जाने वालो की भीड़ लगी है
भटक रहा मन, खनक रहा मन
चमक रहा मन, चीख रहा मन
निराश हो रहा मन, भक्ति से विमुख हो रहा मन

मान सिंह नेगी कहता अब भी समय है।

भज लो, रट लो, कह लो, इस दुर्लभ जीवन रहते रहते राधे राधे 

84 योनियों के पश्चात मिला ये माटी का मानुष जन्म 

राधे नाम के मोती चुन लो
राधे नाम के घुंघरू ले लो
राधे राधे नाम के गुलशन से एक राधे नाम का फूल तुम भी चुन लो अपने जीवन में।

अब तो प्रेम से बोल दो राधे राधे 

ये राधे राधे नाम ही आपको भवसागर से पार लगाएगा। 

यह भी समझ लो जान लो एक बार राधे कहो सौ बार कृष्ण हो जाए 

इसलिए कहता हु बारम्बार भजे जाओ राधे राधे 

इतिश्री


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract