STORYMIRROR

Man Singh Negi

Fantasy Inspirational

3  

Man Singh Negi

Fantasy Inspirational

vitamin B vitamin C

vitamin B vitamin C

3 mins
201

Vitamin B 

Vitamin C


आजकल विटामिन बी और विटामिन सी की शरीर को अत्यधिक आवश्यकता है।


जहां तक मैं विटामिन बी और विटामिन सी को समझ पा रहा हूं। 


वह हमारे भारत देश में सबसे तेज बिकने वाला विटामिन है।


मैं इस विटामिन बी और विटामिन सी की बिक्री को देखते हुए सोच रहा हूं।


क्यों ना मैं भी विटामिन बी और विटामिन सी का व्यापारी बन जाऊं।


आनंद ने कहा विटामिन बी और विटामिन सी की कमी से न जाने भारत देश में कितने लोग हर साल बीमारी का शिकार होकर मर जाते हैं।


संतोष ने कहा मुझे भी बड़ा आश्चर्य हो रहा है। 


फिर भी लोग ना जाने क्यों इसे नहीं छोड़ते। 


भारत जैसे व्यापारिक देश में विटामिन बी और विटामिन सी कैसे इतनी रफ्तार के साथ बिक रहा है। 


जिसके चलते भारतवासी दिन प्रतिदिन कमजोर होते चले जा रहे हैं।


जिसके फल स्वरुप भारतवासी दिन प्रतिदिन आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं।


आनंद ने कहा मैं आपकी बात से सहमत हूं। 


परंतु मैं इसके साथ यह भी कहना चाहता हूं। 


भारत देश में विटामिन बी और विटामिन सी का प्रचलन अपने स्टेटस को बढ़ाने के लिए भी चल पड़ा है।


सुमन ने कहा विटामिन बी शरीर को स्वस्थ रखता है। यह पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाता है। विटामिन बी इम्युनिटी सिस्टम को भी बेहतर करता है। 


विटामिन सी में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं।


जो आपकी हड्डियों, मांसपेशियों और रक्त वाहिकाओं को दुरुस्त रखता है। 


आनंद ने कहा परंतु मैं जिस विटामिन बी और विटामिन सी की बात कर रहा हूँ। 


वह शरीर और पाचन तंत्र को खराब कर देता है। 


विटामिन बी और विटामिन सी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इसका प्रयोग कर आ बैल मुझे मार ना करे।  


संजय ने पूछा आपके कौन से विटामिन बी और विटामिन सी है। जिससे स्वास्थ्य खराब होता है। 


आनंद ने कहा मैं जिस विटामिन बी और विटामिन सी की बात कर रहा हूँ। 


वह विटामिन बी और विटामिन सी कोई और नहीं। 


बल्कि लोग उसे बीड़ी के नाम से जानते है। जिसे वे विटामिन बी मानते हैं। जो शरीर को देता है तो सिर्फ और सिर्फ कैंसर।


विटामिन सी अब आप समझ गए होंगे। वह कुछ और नहीं सिगरेट है। 


जो अपने प्रेमी रूपी ग्राहक को यह भी नहीं पता चलने देती कि वह उसके जमा किए गए धन को भी बर्बाद कर देगी। 


मैं लेखक मानसिंह नेगी उन तमाम लोगों से विनती करता हूं। 


जो भी विटामिन बी बीड़ी के रूप में इस्तेमाल करते हैं। 


जो विटामिन सी सिगरेट के रूप में इस्तेमाल करते हैं।


इस कहानी को पढ़कर या किसी से सुनकर आज से ही बीड़ी और सिगरेट रुपए विटामिन बी और सी को छोड़ दे।


अन्यथा यह तुमसे जबरदस्ती जिंदगी छुड़वा देगी। तुम्हारा संचित धन और संपत्ति बर्बाद कर देगी। समझदारी कहती है नेक सलाह को अपनाते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए विटामिन रूपी बीडी को आज से ही इस्तेमाल करना बंद कर दे। 


जनहित में जारी

इतिश्री


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy