STORYMIRROR

Kajal Manek

Romance Classics

4  

Kajal Manek

Romance Classics

बारिश की यादें

बारिश की यादें

1 min
22

अमित आज पहली बार रचना को डेट पर लेकर जा रहा था।

 बारिश का खुशनुमा मौसम था, अमित ने अपनी कार उठाई और रचना को लेकर निकल पड़ा,वह उसे कहीं दूर ले जाना चाहता था जहां सिर्फ वह दोनों हो और कोई नहीं।

 अचानक जोरदार बारिश होने लगी रचना ने अपनी पसंद का एक पुराना गीत लगा दिया, पुराना ब्लैक एंड व्हाइट गाना बज रहा था बारिश होती जा रही थी वे दोनों एक दूसरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे।

अमित का मन करता की गाड़ी से उतरकर बारिश में भीग जाए, फिर एक जगह अमित ने गाड़ी रोकी अमित और रचना ने एक दूसरे का हाथ थामा और बारिश में भीगते-भीगते बहुत सी बातें की,यह बातें ही उनकी यादें बन गई। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance