Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!
Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!

Kajal Manek

Tragedy

3  

Kajal Manek

Tragedy

भेलपुरी

भेलपुरी

2 mins
175



सविता दौड़े दौड़े काम किये जा रही थी दो दिन बचे थे दिवाली को और कमला को बोल रही थी जल्दी कर कमला पहले बर्तन धो ले फिर सफाई मे मदद कर देना मेरी।सविता को याद आता कैसे गायत्री जी के होने पर सारी जिम्मेदारियां वही सम्भालती थी।गायत्री जी सविता कि सास थी।


तीन महीने हो गए थे उनके देहान्त को, सविता कोलेज मे नौकरी करती थी।इसी वजह से ज्यादा तैयारियां तो नही कर पाई।पर उसके दो छोटे बच्चों को उनकी दादी के न होने पर त्यौहार कि कमी का अहसास न हो इसिलए तैयारी में लगी थी।वह बस ये चाहती थी कि दोनों बच्चों की मानसिक स्तिथि अच्छी हो।


त्योहार के दिन बच्चे गुमसुम न रहे बस इसी वजह से जल्दी जल्दी दीवाली की सफाई और तैयारियों में लगी थी ताकि कुछ भी कमी न रह जाये।तभी बाहर से आवाज आई बीबी जी भेल वाला।सविता ने कई महीनो बाद वह आवाज सुनी ।सुनकर वह बाहर आई ये तो वही भेलवाला है जिससे उसकी सासु मा भेल खरीदा करती थी बड़े चाव से खाती थी ।


वह बोला "बीबी जी कुछ महीनों से गाँव मे था कल ही आया हूँ।"गायत्रीजी तो मेरी भेल खाये बिना रह ही नही पाती थी, लीजिये उनके लिये चटपटी भेल कहां है वे दिखाई नही दे रहीं।" सविता की आंखों से अश्रु बह चले उसने कहा "भैया वे तो अब नहीं रही।"इतना कहकर उसका गला भर आया।वो भेल वाला बिना कुछ कहे एक उदासी के साथ वहां से चला गया।उस दिन के बाद वह उस गली में किसी को नही दिखा।


Rate this content
Log in

More hindi story from Kajal Manek

Similar hindi story from Tragedy