अनजान चीज को हाथ ना लगाओ
अनजान चीज को हाथ ना लगाओ
जब विद्यार्थी जीवन होता है तब बहुत कुछ नया नया करने की इच्छा होती है। कहीं कुछ नया देखते हैं तो उसको हाथ लगाने की उसको लेने की इच्छा होती है। दोस्तों संग मस्ती करते करते बहुत कुछ कर जाने की इच्छा होती है।
ऐसा ही कुछ उनके साथ हुआ बात बहुत पुरानी बात है मगर सच है। 1962 की बात होगी। मेरे बड़े भैया कालीकट रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे। एक दिन वह लोग वहां जंगल में घूमने गए। बहुत सुंदर फूल देखें और उसके जामुन जैसे फल भी देखे। बिना सोचे समझे उन्होंने उन फूलों को तोड़ लिया और उन फलों को भी तोड़ा और जैसे ही फूलों को और फलों को तोड़ा वैसे ही उसका रस उनके हाथ पर गिरा और वहां से हाथ जल गया और जहां उंगली पर फूल लगे वहां पर भी घाव हो गये।
हाथ के जलने के और घाव को ठीक होने में बहुत समय लगा। मगर उस बात से एक बात समझ में आई कि कोई भी अनजान फल और फूल के हाथ नहीं लगाना चाहिए।
पता नहीं वह जहरीला फल और फूल नुकसान दाई हो तो। जंगल में बहुत सुंदर सुंदर फूल हमने देखे हैं मगर बचपन से सुनी बात की बात कभी कहीं हाथ नहीं लगाया।
