अजीब सी है मेरी कहानी
अजीब सी है मेरी कहानी
अक्सर मैंने लोंगो के मुँह सुना है की हमारी जिंदगी के ये पल बो पल यादगार पल याद आते हैं lबड़े अफ़सोस बात है, मेरी जिंदगी के कोई भी पल ऐसे नहीं हैं जो याद करने लायक हों lबड़ी अजीब बात है की अगर कोई मुझसे मेरी जिंदगी के बारे में पूछें तो कहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है lहाँ बो ही सिम्पल सी लाइफ, बो ही बचपन के खिलौने, रति का साथ और सरकारी स्कूल की बातबो मम्मी की डाटें और सूखे आलू के साथ पराठे ना स्विमिंग ना कराटे lये अजीब सी जिंदगी की बातें l
