STORYMIRROR

neha chaudhary

Drama Tragedy

4  

neha chaudhary

Drama Tragedy

ऐसा क्यों किया

ऐसा क्यों किया

2 mins
276

यही कोई एक साल पहले की बात है, चिराग उस बक़्त 12 क्लास में था l

चिराग पढ़ने में अच्छा था, इसलिए घर बाले भी उसे

प्यार करते थे, उस वक़्त उसकी उम्र यही कोई 17 साल  की  होगी l

दिखने में तो चिराग हैंडसम था ही, और पढ़ने  में भी अच्छा था, इसलिए क्लास में उसकी धाक जमीं हुई थी l

सब उसको रेस्पेक्ट देते थे, और उसके कई अच्छे दोस्त भी बन गए l

अब बोर्ड परीक्षा को सिर्फ दो महीने बचे थे, सब अपनी अपनी पढ़ाई में ब्यस्त थे l

चिराग का परीक्षा सेंटर मुरादाबाद के एक कॉलेज में

था l चिराग परीक्षा से एक महीने पहले ही मुरादाबाद चला गया था l

बहीं उसकी मुलाक़ात काव्या से हुई, बो भी 12 में पढ़ रही थी, संयोग की बात चिराग  उसी जगह रह रहा था जहाँ काव्या  का घर था l

दोनों हर दिन आमने सामने आ ही जाते थे l

बस मिलते मिलते, दोनों की दोस्ती हो गयी, काव्या काफ़ी सुन्दर थी l

अब बो दोनों काफ़ी बातें करने लगे थे l

दोनों के एग्जाम आने बाले थे, तो पढ़ाई भी करनी थी,  काव्या को कुछ डाउट होता तो  बो चिराग से पूछ लेती थी l

समय बीत रहा था, इन दोनों  की दोस्ती कब प्यार  में बदल गयी पता ही नहीं चला l

चिराग बहुत शर्मिला था,  एक दिन अचानक काव्या ने  ही  चिराग को प्रोपोज़  कर  दिया l

चिराग की खुशी का ठिकाना नहीं था l बो तो पहले से  ही  उसे पसंद थी l

खैर छोड़ो अब उन दोनों की घंटो बातें होने लगी

काव्या पता नहीं कहाँ से एक पुराना फ़ोन लायी थी उसी से  उनकी बातें होती थी l

बातों बातों में बो दोनों इतना उलझ गए की पढ़ाई का

खयाल ही नहीं रहता था l

समय बीतता गया l

एग्जाम शुरू हो गए उस बीच काव्या के घर में उसकी   सादी की बात चल रही थी l

काव्या परेशान थी, उसने  चिराग को फ़ोन किया

हेलो चिराग.............

क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?????

हाँ काव्या!! चिराग बोला,  ऐसे क्यों पूछ रही हो?

क्या तुम्हे मुझपे बिश्बास नहीं है????

ऐसी  बात नहीं है, मेरे घर बाले मेरी सादी कहीं और तय  कर रहे हैं l

तुम मुझे यहाँ से ले चलो कहीं दूर........

हम अपनी दुनियां बसायेंगे, तुम ले जाओगे ना

काव्या बोली l

नहीं काव्या ये गलत है, हम ऐसा नहीं कर सकते l

चिराग समझाते हुए बोला.....

काव्या प्यार करना गलत नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है की हम अपने परिवार को धोखा दें l

समझो काव्या ......................

अच्छा तो अब तुमको ये धोखा लग रहा है l

ठीक है तुम्हे जो ठीक लगे करो l

गुड बाय........... फ़ोन कट जाता है

चिराग के एग्जाम ख़तम हो गए थे, बो अपने घर बापस चला  गया l

उसने काव्या से बात करने की बहुत कोशिश की

पर बात नहीं हो पाई l

कुछ दिनों बाद चिराग को पता चला की काव्या  तो एग्जाम देने से पहले ही भाग गयी l

उसके घर बालों ने उसका मोबाइल छीन लिया  था l  उसका किसी के साथ अफेयर  चल   रहा था l

ये सब सुनकर चिराग का दिमाग़ फिर गया l

बो सोच भी नहीं सकता था की काव्या अपने घर बालों के  साथ साथ उसे भी धोखा दे रही  थी l

अब चिराग के पास कहने के लिए कुछ नहीं था क्यूंकि  जिस लड़की से बो इतना प्यार करता था, बो उसे ही इस्तेमाल कर रही थी l

क्या क्या नहीं किया उसके लिए..............

चिराग अपने मन में बस सोचता रह गया...

ऐसा क्यों किया काव्या

ऐसा क्यों किया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama