डान्स कॉम्पीटिशन
डान्स कॉम्पीटिशन
हेय सारा...... कैसी हो तुम, अंकुर अचानक से देखते हुए बोला
फैंटास्टिक हाउ आर यू अंकुर, बहुत दिनों बाद दिखे l
आई ऍम फाइन बैसे तुम यहाँ क्या कर रही हो, मुझे तो लगा की कॉलेज के बाद हम कभी नहीं मिल पाएंगे बहुत खुशी हुई तुम्हे यहाँ देखकर l
सारा बोली अरे यार यहीं सारी बातें करोगे या कहीं कॉफ़ी भी पिलाओगे कितने दिन हुये तुम्हारे साथ कॉफ़ी पिए हुये l
व्हाई नॉट यार मैं तो तुम्हारी सेबा में हमेशा से था अच्छा चलो यहीं पास में एक कैफ़े है बहीं चलते है बहाां की कॉफ़ी फेमस है लवर्स के लिए l
ओह हेलो वी आर नॉट लवर्स ओके, सारा थोड़े मुस्कराते हुए बोली!!
अरे बाबा मज़ाक था!
पर हम लवर्स बन तो सकते हैं ना बरना भगवान हमें फिर से क्यों मिलाता अंकुर भी हॅसते हुए बोला l
हाँ बाई द वे तुम यहाँ कैसे तुम तो अब्रॉड चले गए थे ना बो कोई डांस कॉम्पीटिशन था तुम्हारा ओह्ह सारा चिढ़ाते हुए कहती है
हाँ यार था तो पर मम्मी की तबियत बहुत ख़राब थी तो इसलिए में इंडिया आ गया यही कुछ एक साल पहले l
पर तुम यहाँ दिल्ली में क्या कर रही हो मैडम मैंने तो सुना था तुम सादी करने बाली थी फिर यहाँ ऐसे अचानक दूल्हा छोड़कर भाग गया क्या?????
अंकुर थोड़ा हँसते हुये बोला,
ओह्ह हेलो ऐसा कुछ भी नहीं है, बो मेरी ही इच्छा थी की मैं पहले अपने पैरों पे ख़डी हो जाऊं तब देखा जायेगा सादी बादी.......थोड़े ऐटिटूड भरे स्वर में सारा बोली l
यहीं दिल्ली में डांस इंडिया डांस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट कर रहीं हूँ
ओह्ह रियली मैं भी पार्टिसिपेट कर रहा हूँ
क्यों ना हम पार्टनर बन जाये धमाल मचा देंगे दोनों
तुम और मेरे पार्टनर नो वे, सारा चिढ़ाते हुये बोली.।
अंकुर ओ हैल्लो मैडम बैसे तो पार्टनर्स की कमी नहीं है
बट अब जब तुम हो तो कोई और क्यों तुम ही बनोगी मेरी पार्टनर
मैं बादा करता हूँ अंकुर मुस्कुराते हुये बोला
लेट सी ओके, टाइम इज टू लेट सो
बाय टेक केयर अंकुर
हम्म बाये डिअर फिर मिलते हैं इंतजार करना
दोनों चले जाते हैं
अगले दिन जब बो अपने डांस अकाडेमी मैं जाती है तो देखकर हैरान हो जाती है अंकुर उसके सामने खड़ा था
हेय तुम यहाँ पीछा कर रहे हो मेरा????
अंकुर जो समझो!!!!!
डान्स टीचर आते हैं और पार्टनर्स चुनते हैं
रिया और अनुज
कविता और करन
सारा और अंकुर!!
क्या अंकुर मेरा पार्टनर बनेगा
सर ने सारा की ओर देखते हुए पुछा
सारा अंकुर जैसा पार्टनर तुम्हे नहीं मिलेगा सच्ची
सारा सिर हिलाते हुए जी सर
अब अंकुर और सारा हर रोज मिलते थे अंकुर को सारा पहले से ही बहुत पसंद थी
पर कहने की हिम्मत नहीं हुई लेकिन धीरे धीरे सारा भी अंकुर को पसंद करने लगी
अंकुर सारा की हर छोटी छोटी चीजों का खयाल रखता था उसे क्या चाहिए और क्या नहीं भली भांति जनता था और इस तरह कॉम्पीटिशन नजदीक आ गया
दोनों प्रैक्टिस करते थे और फिर कॉफ़ी ये उनका डेली रूटीन बन गया था
एक दिन चलते चलते सारा के पैर मैन अचानक फिसलने की बजह से मोच आ गयी और बो चल भी नहीं पर रही थी
अंकुर उसे अपनी गोद में उठाकर ले चला और रास्ते में बात करते करते गाड़ी तक पहुंच गए सारा ने अंकुर से कहा अंकुर मेरे पैर में तो मोच आ गयी है
मैं सायद डान्स भी ना कर पाऊं अब तुम क्या करोगे
तुम्हारी इतनी मेहनत पर पानी फिर जायेगा अंकुर तुम किसी और को ढूढ़ लो
मेरी बजह से अपना कैर्रिएर बर्बाद मत करो
यार बार बार मौका नहीं मिलता l
अंकुर मुस्कुराते हुए बोला सपना तो तुम्हारा भी था ना कॉम्पीटिशन जीतने का, हाँ तो क्या अब पैर ख़राब हो गया तो कैसे जीतूंगी तुम जाओ प्रैक्टिस करो जाके,दो तीन दिन में कॉम्पीटिशन है l अंकुर गो,
अंकुर बोला नहीं मैं डान्स तो तुम्हारे साथ ही करूँगा बरना मैं भी नहीं करूँगा बादा करता हूँ l
लेकिन क्यों मेरे लिए तुम इतनी बड़ी ओप्पोरचुनिटी
ख़राब कर रहे हो सारा ने गुस्सा करते हुए कहा l
अंकुर बोला रीजन तो है सारा बहुत बड़ा रीजन है पर बताने की कभी हिम्मत नहीं हुई
खैर छोड़ो अब जल्दी हॉस्पिटल चलते हैं तुम्हारा पैर भी दिखाना है...... डॉक्टर को
अपनी बात अधूरी छोड़ दी अंकुर ने l
अंकुर ने सारा की बहुत देख भाल की और अब उसका पैर कुछ हद तक ठीक था पर डान्स कर पाना मुश्किल था l
पर फिर भी सारा ने हिम्मत दिखाई और डांस फ्लोर पर चले गए दोनों l
सारा ने अपना सारा दर्द भुला दिया था उस टाइम और नाचती रही अंकुर भी कुछ कम नहीं था दोनों ने धमाल मचा दिया था अब सबका रिजल्ट अन्नोउंस होने बाला था
सबका दिल जोर से धड़क रहा था सारा भी पता नहीं क्या सोच रही थी उस टाइम
माइक से आबाज आई
मिस सारा और मिस्टर अंकुर प्लीज स्टेज पर आ जाएँ l
सारा का खुशी का ठिकाना नहीं रहा बो एकदम रो पड़ी अंकुर भी रोने लगा उनका सपना आज पूरा हुआ l
जजिस ने सारा से पुछा की आपने आज जो डान्स किया ऐसा लग रहा था मानो आप अपने लिए नहीं किसी और को जिताने के लिए डान्स कर रही हैं
जैसे हर हाल में आपको जीतना ही था
ऐसा डान्स मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा है
तो बताइये सारा जी किसके लिए था आज का डान्स
सारा रोते हुए अंकुर की तरफ देखती है और गले लग जाती है
अंकुर आई लव यू ऐसा बोलते हुए रोने लगती है
सर ने ठीक कहा था तुम जैसा पार्टनर मुझे कहीं नहीं मिलेगा उस दिन जो तुम कह नहीं पाए बो आज मैंने कह दिया
तुमने मेरे लिए जो किया बो कोई और नहीं कर सकता
मैंने तुम्हारी बातें सुनी थी तुम मेरे लिए कॉम्पीटिशन छोड़ देना चाहते थे पर मैं ऐसा कैसे होने देती
नेवर l
अंकुर खुशी से रो पड़ा और सारा को गले लगाया
और इस तरह अंकुर और सारा लवर्स बन गए
ट्रॉफी उनकी हुई सारा का सपना भी अब पूरा हुआ
अंकुर बोला सारा फाइनली यू आर माइन
आई ऍम सो हैप्पी
थैंक्स सारा तो बिकम अ पार्ट ऑफ़ माय लाइफ।

