Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!
Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!

Seema Khanna

Abstract

2  

Seema Khanna

Abstract

आठवाँ दिन

आठवाँ दिन

1 min
164


आठवाँ दिन भी समाप्त

पहली अप्रैल

एक दूसरे को बेवकूफ बनाने वाला दिन

बचपन से ही 'अप्रैल फूल' बनाने के बहुत सारे खेल खेलते, सबको बेवकूफ बनाने की जुगत लगाते रहते थे, मजा लेते और खूब हँसते थे ।

आज भी सोशल मीडिया पर बहुत सारे अप्रैल फूल बनाने वाले मेसज इधर से उधर हो रहे हैं, पर उनमें न तो कोई रुचि आ रही है, न हँसी न गुस्सा

बस यही लग रहा है कि काश कोरोना को बेवकूफ बना कर चीन रवाना कर सकते काश

ये तो तय है कि ये लॉक डाउन का समय हम सभी को कुछ न कुछ या बहुत कुछ जरूर सीखा के जाएगा, शायद हम ज़िन्दगी को नए नज़रिए से देखना शुरू कर दें।

शायद हम रिश्तों-दोस्तों की ज्यादा अहमियत समझने लगे

शायद हम जिनको पहले नज़रअंदाज़ कर दिया करते थे उनको ज्यादा इज़्ज़त देने लगे, सफाईकर्मियों, सब्जी विक्रेता, घर में काम करने वाली बाई आदि आदि

कुछ भी हो पर यह तो निश्चित है कि ज़िन्दगी पहले जैसी नहीं रहेगी।

इस आपदा को झेल चुकी पीढ़ी निश्चित रूप से पहले की अपेक्षा ज्यादा मजबूत, ज्यादा आत्मविश्वास से भरी होगी

ख़ैरये तो बाद की बात हैअभी तो मन बहुत सी शंकाओ और आशंकाओ स्व भरा हुआ है जिसका उत्तर आने वाला समय ही दे सकता है।

जल्दी ही सभी शंकाओं समस्याओं का समाधान हो,

बस यही आशा भी है और विश्वास भी।


Rate this content
Log in

More hindi story from Seema Khanna

Similar hindi story from Abstract