आंकलन
आंकलन
रवीश ने एक नजर सुबह के अखबार पर घुमाते हुए, आश्चर्य भरे लहजे में कहा लो आज से फिर पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ गए। यह सुन रवीश की माँ उसकी पत्नी को देखते हुए बोली। हाँ तो तेरे करोड़पति ससुर जी ने कौन सी तुझे कार दहेज में दी है, जो तू पेट्रोल के दाम बढ़ने से इतना व्यथित हो उठा।और अगर अब महीने भर के पेट्रोल खर्च में बीस तीस रुपये बढ़ भी गए तो हम क्या गरीब हो जाएंगे। यह सुन वहां उपस्थित पूरे परिवार ने एक जोर का ठहाका लगाया। यह देख रवीश की पत्नी बोल उठी ,जी मेरे पिताजी ने आप लोगों की हैसियत का सही आंकलन करते हुए ही इन्हें दहेज में बाइक दी है।
