आई लव माई मोनेस्टर भाग-1
आई लव माई मोनेस्टर भाग-1
जब एक बेहद जिद्दी, सनकी, घमंडी और गुस्से वाला लड़का अपनी जैसी ही किसी लड़की से मिलता है तो प्यार तो होना लाजमी है।
ये बात अलग है कि शुरुआत लड़ाई, झगड़े और गुस्से से हो।पर अंत हमेशा प्यार पर ही होता है।जैसे psyco king और ध्वनि की love story मे हुआ।
एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ कि कोई लड़का इतना अच्छा कैसे हो सकता है यार। अगर कोई mr परफेक्ट की बात करे तो वो है psyco king। चाहे कितना ही rude, घमंडी या गुस्से वाला हो पर हर लड़कियों का ड्रीम boy वहीं है।
I love my monster
जब कोई बहुत मेहनत कर के किसी को खुद सा बना तो ले पर उसे झेल ना पाए तो इसे क्या कहते क्या हैं
तब उसे true love कहते है।
कुछ एसा ही होता है मेरी इस love story के arrogant hero और जिद्दी heroin के बीच।
जब cute लिली को arrogent आकर्षण से प्यार हुआ। तो दोनों की दुनिया ही बदल जाती है।
एक शाम लिली अपने दोस्तों को साथ पार्क मे टहल रही थी। और वो अपनी ही मस्ती मे खोए बाते कर रहे थे । लिली और उसके दोस्त हर शाम park मे मिलते थे।और साथ मे बहुत सारी मस्ती करते थे।
वहीं दूसरी तरह आकर्षण अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। अचानक से उसने बॉल को हिट किया और बॉल सीधा लिली के बगल से गुजर गई।
ये देख लिली डर गई और फिर उसने गुस्से मे पूछा कि किसने फेंकी ये ball?
वहा पर कुछ छोटे बच्चे भी अपना अलग ग्रुप बना के क्रिकेट खेल रहे थे।तो लिली को लगा शायद बॉल उन बच्चों मे से किसी ने मारी है। तो वो गुस्से मे पैर पटकते हुए उन बच्चों के पास जाती है और चिल्ला के पूछती है कि किसने मारी ये बाल ? जल्दी बताओ मुझे ?
उधर आकर्षण उसे ही देख रहा होता है और मन मे सोचता है कि कितना चिल्लाती है ये लड़की ?लगता है मुझे ही देखना पड़ेगा ,वर्ना ये इन बच्चों को कच्चा खा जाएगी।
लिली अभी भी उन बच्चों पर चिल्ला रही होती है कि तभी आकर्षण उसके सामने आ जाता है जिससे वो थोड़ा घबरा जाती है और पीछे हट जाती है। फिर आकर्षण उससे पूछता है कि क्यों गला फाड़ रही हो इन मासूम बच्चों पर ,बेचारे डर जायेगे ?
तो लिली उससे कहती है कि तुम कौन होते हो बीच मे बोलने वाले ,जाके अपना काम करो।
तब आकर्षण कहता है मैं तो बोलूंगा बीच मे ,बोलो क्या करोगी?
तो लिली गुस्से मे उससे कहती है कि तुमने देखा नहीं कैसे ईन बच्चों ने ये ball मारी ,अगर मुझे लग जाती तो।
तब आकर्षण पूछता है कि लगी तो नहीं ना।
Lili- पर लग जाती तो।
आकर्षण-जब लगती तब देखा जाता।जब नहीं लगी तो क्यों चिल्ला रही हो।
आकर्षण की बात सुनकर लिली को gussa आने लगती है और वो उससे कहती है कि तुम होते कौन हो मुझसे इस तरह बात करने वाले।जाकर अपना काम करो। इन बच्चों को तो आज मैं देखूँ गी। और वो उन बच्चों की तरह बढ़ती है।
तभी आकर्षण उसका हाथ पकड़ लेता है।
तो लिली कहती है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे छूने की?तुम्हें तो मैं अभी बताती हूँ।
इतना कह कर वो आकर्षण को मारने ही वालीं होती है तभी आकर्षण उसका हाथ पकड़ लेता है।
और गुस्से मे कहता है कि बहुत हो गया तुम्हारा। कब से तुम्हारा नाटक देख रहा हू। मैंने मारी थी वो बॉल। और तुम्हें लगी तो नहीं ना।तो क्यों चिल्ला रही हो। पागल हो क्या।
आकर्षण की बात सुनकर के लिली को बहुत बुरा लगता है और वो रोने लगती है। और वहा से चली जाती है।
आकर्षण और लिली का झगड़ा देख के वहा पर उन दोनों के चारो ओर बहुत से लोग इकट्ठा हो गए थे। लिली के जाते ही आकर्षण के दोस्त वहां इकट्ठा हुई भीड़ से बोलते है कि क्या देख रहे हों ? कोई शो चल है क्या ?जाओ अपना काम करो।चलो जाओ यहा से।
Park मे हुए झगड़े के कारण लिली का mood खराब हो जाता है। और वो कई दिनों तक Park मे नही जाती है। क्योंकि वो नही चाहती कि फिर से वो आकर्षण को देखे और बात आगे बढ़े।
आकर्षण हमेशा की तरह आज भी अपने दोस्तों के साथ पार्क मे खेलने आ रखा था। उस दिन लिली से हुए झगड़े के बाद वो बस लिली के बारे मे ही सोच रहा था।
और जब एक लड़का किसी लड़की के बारे मे या एक लड़की किसी लडके के बारे मे ज्यादा सोचते है तो प्यार होना तो तय है।
मगर अभी उन दोनों को ही नहीं पता कि उन्हें एक दूसरे से प्यार होने लगा है। ये भी तो सोचने वालीं बात है कि एक ही मुलाकात मे प्यार कहा होता है। तो कैसे होता है दोनों को प्यार ? यही तो जानना है ?
थोड़ी देर बाद जब आकर्षण उस लड़की को पार्क मे खोजने के लिए इधर उधर देखता है तो उसका एक दोस्त उससे पूछता है कि भाई क्या खोज रहा है बॉल तो यही है।
तो वो बोलता है कि मैं उसी लड़की को देख रहा था।जिससे उस दिन बहस हो गई थी।
तो उसका friend उसे चिढ़ते हुए कहता है कि भाई प्यार तो नहीं हो गया उससे जो उसे ढूढ़ रहा।
तब वो बोलता है नहीं यार मैं तो बस सोच रहा था कि उस दिन कुछ ज्यादा ही बदतमीजी कर दी उससे।मुझे उससे सॉरी बोलना चाहिए।
ये सुन के उसके दोस्तों को यकीन नहीं होता है।
तभी उसका एक दोस्त बताता है कि वो लड़की यही मोहल्ले मे रहती है। और अपने ही college मे जूनियर है।
ये सुन के आकर्षण खुश हो जाता है और सोचता है कि अब college मे उससे मिलूंगा।
जब आकर्षण को पता चला की वो लड़की उसी के college की है तो वो बहुत खुश हो जाता है और मन ही मन सोचता है कि कल तो पक्का उससे मिलूंगा। और सॉरी बोलूंगा।
इसी खुसी मे उसे रात भर नींद भी नहीं आती है। ये पहली बार था कि आकर्षण किसी लड़की को लेकर इतना excited था। वरना वो कभी किसी लड़की को देखता तक नहीं है।
एसा नहीं है कि लड़किया उसे पसन्द नहीं। लड़कियों की तो line लगी रहती है। बस dashing, charming, arrogent आकर्षण को अपने पसन्द की लड़की नहीं मिली अब तक।
अगले दिन college पहुचते ही वो लिली को ढूढ़ने लगता है। मगर लिली उसे कहीं नहीं दिखती तब वो सोचता है क्या पता वो थोड़ी देर से आए तो वो college के गेट पर ही बैठ जाता है। मगर पूरा दिन बीत गया लेकिन लिली कहीं नजर नहीं आई।
वो फिर अपने दोस्त से पूछता है कि वो लड़की सच मे यहा पढ़ती है या तूने मज़ाक किया था।
तो उसका दोस्त कहता है कि भाई सच मे यही पढ़ती है।हो सकता है आज आई ना हो।
तब आकर्षण कहता है कि हाँ एसा हो सकता है कि वो आज आई ना हो। कल तो आएगी।कल मिल लूँगा।
मगर अगले दिन भी लिली का कोई अता पता नहीं होता।
अब लिली से मिलने के लिए आकर्षण की बेचैनी बढ़ने लगती है।
उधर लिली इन सब बातों से बेख़बर अपनी ही मस्ती मे life एंजॉय कर रही होती है।
तभी उसे उसकी एक दोस्त का call आता है।वो लिली को बताती है कि वो पार्क वाला लड़का अपने college आया था और वो तुझे ढूढ़ रहा है।
ये सुन के लिली उससे पूछती है कि वो बदतमीज लड़का मुझे क्यों ढूढ़ रहा।
तो उसकी दोस्त बोलती है कि मुझे नहीं पता। पर आज वो क्लास मे आया था और तेरे बारे मे ही पूछ रहा था।
उसकी बात सुनकर लिली बोलती है कि पागल हो गई है क्या ,कुछ भी बोलती रहती है ? मगर वो मन ही मन सोचने लगती है कि वो भला मुझे क्यों ढूढ़ रहा ,उसे मुझसे क्या काम है।
कहानी लिखने के लिए चाहिए एक अच्छा mood ,जो कि कभी कभी ही बन पाता है।क्योंकि अगर एक बार जो mood खराब हुआ तो पूरी कहानी का कचरा हो जाता है।
लिली और आकर्षण की मुलाकात कॉलेज मे नही हो पाती है।क्योंकि अगले 3 दिन तक लिली college नही आती है।
ये बात आकर्षण का दोस्त उसे बताता है।क्योंकि उसके दोस्त की girlfriend लिली की दोस्त होती है।और वहीं बताती है कि लिली की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वो college नही आएगी।
तो कैसे होगी लिली और आकर्षण की मुलाकात? क्या वो कभी मिल भी पायेगे? या उनकी प्रेम कहानी शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी ?
एक तरफ आकर्षण लिली से मिलने के लिए बेचैन, बेकरार है।वहीं लिली इस बात से अनजान, अपनी ही दुनिया मे जी रही है।
कैसे होगी arrogant आकर्षण और जिद्दी लिली की मुलाकात ?
आज लिली अपने दोस्तों के साथ mall आई थी क्योंकि उसे कुछ shopping करनी थी और बहुत दिन से घर मे रहने के कारण वो सब दोस्त मिले भी नहीं थे तो आज वो सब pacific mall आए थे।
उधर आकर्षण भी अपने दोस्तों के साथ उसी माल मे आया हुआ था। आकर्षण के एक दोस्त का बर्थडे था तो वो लोग बर्थडे celebrate करने उसी mall मे आए थे।
दोनों एक दूसरे से अनजान अपने दोस्तों मे ही खोए हुए थे।
आकर्षण अपने दोस्तों से normaly बात करते हुए जा रहा था। जैसा कि हमारे स्टोरी के हीरो बहुत शांत है तो वो ज्यादा हसी मज़ाक नहीं करता। तो वो चुपचाप अपनी mascular बॉडी मे पूरा dashing लगता हुआ cafe कॉर्नर पर जा था था।
और इधर लिली ,जो बहुत ही बातूनी और naughty है। अपने दोस्तों के साथ हसी मज़ाक करते हुए जा रही थी।और वो अपने दोस्तों को कोई बात बता रही थी तो वो पीछे की तरफ चल रही थी और उसने अपना मुह अपने दोस्तों की तरफ कर रखा था।
कि तभी अचानक आकर्षण उसके सामने आ गया और लिली उससे टकरा गई। और इस अचानक की टक्कर मे जैसे ही लिली गिरने वालीं थी आकर्षण ने उसे पकड़ लिया।
क्या ही रोमांटिक scene होगा। मतलब heroin हीरो की बाहों मे। एक mint के लिए तो जैसे सब कुछ रुक सा गया हो।
उन दोनों के दोस्त तो एकदम shock हो गए और एक दूसरे को देखने लगे और सोचने लगे कि अब क्या होगा ?
ये दोनों फिर से टकरा गए। मतलब पक्का इस बार भी तूफान आने वाला है।
तब आकर्षण ने लिली को पकडा और एक मिनट के लिए दोनों की नजरे टकराई तो दोनों ही एक दूसरे मे खो गए।
तभी लिली की दोस्त ने मजा लेते हुए कहा।की तुम दोनों का रोमांस खत्म हो गया हो तो चल के कुछ खा भी ले।
ये सुनते ही दोनों चौक गए।तभी लिली ने फिर से गुस्से मे आकर्षण से कहा कि छोड़ो मुझे।तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे छूने की। लिली की बात सुनते ही आकर्षण ने उसे छोड़ दिया। और वो तुरंत गिर गई।
फिर लिली ने ग़ुस्से में चिल्लाते हुए कहा ,"तुम बदतमीज लडके ,समझते क्या हो खुद को ? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे गिराने की ? और तुमने मुझे छुआ भी कैसे ?
तो आकर्षण मन मे कहता है कि इस लड़की का प्रॉब्लम क्या है।हर waqt ही चिल्लाती रहती है।
फिर वो बोला ," मैंने तुम्हें नहीं छुआ, तुम ही आके मुझसे टकराई थी। "
तब लिली ने कहा ,"झूट मत बोलो तुम ,मैं सब समझती हूँ तुम जैसे लड़कों को.........।"
इससे पहले कि लिली कुछ कहती आकर्षण ने उसे बीच मे टोक के चिल्लाते हुए कहा," बंद करो अपनी बकवास।" वो उसके और करीब आते हुए बोला " दुबारा मैं तुम्हारी बकवास सुनना नहीं चाहता।कहा ना तुम खुद टकरा गई थी।और मुझे कोई शौक नहीं तुम्हारे जैसे लड़कियों को छूने का।"
एक बार तो लिली डर जाती है लेकिन हमारी स्टोरी की हिरोइन कहा किसी से डरने वालीं।फिर लिली बोली ,"तुम समझते क्या हो खुद को ?"
लिली और आकर्षण की नोकझोंक को सब देख रहे थे तभी एक बुढ़ी दादी उनके पास आई और लिली और आकर्षण का गाल पकड़ के बोली ,"तुम दोनों साथ मे बहुत प्यारे लगते हो। लेकिन ये नोकझोंक अच्छी नहीं है। वर्ना तुम्हारे बच्चे क्या सीखेंगे तुम दोनों से। "
ये सुन के लिली कुछ कहने ही वालीं होती है कि तभी.......
लिली उन बुढ़ी दादी को कुछ कहने ही वालीं होती है कि तभी वहा तानिया आ जाती है।
(तानिया आकर्षण कि cousin और लिली कि दोस्त है।)
तानिया जब लिली और आकर्षण को देखती है तो वो उन दोनों के पास आके बोलती है।
तानिया ,"अरे लिली, तू यहा क्या कर रही है ?"
तो लिली कहती है कि," मैं तो घूमने आई थी मगर ये बदतमीज लड़का........ "
तभी आकर्षण गुस्से मे चिल्ला के कहता है ,"ए लड़की, जबान सम्भाल के.........
आकर्षण कि आवाज सुन के तानिया पलट के देखती है तो सामने उसका cousin आकर्षण khada होता है।तो तानिया उसके गले लगते हुए बोलती है।
तानिया ,"Hi भाई, कैसे हो ?"
आकर्षण, "मैं ठीक हूँ। तू बता कैसी है ?"
तानिया के मुह से भाई सुन के लिली shocked हो जाती है और कहती है ,"क्या कहा तूने ,ये तेरा भाई है।"
तानिया,"हाँ, ये मेरा भाई है।"
Lili ,"Are you sure?ये तेरा ही भाई है।"
तानिया,"हाँ यार।"वो आकर्षण का हाथ पकडते हुए कहती है। "यही तो है मेरा स्वीट भाई।"
फिर तानिया कहती है ,"अच्छा ये सब छोड़ो ,चलो coffee पीते है।" और वो दोनों का हाथ पकड़ के coffee corner की तरफ चल देती है।साथ मे उन दोनों के friend भी जाते है।
हमारी कहानी के हीरो, hot, dashing , charming आकर्षण। वैसे तो इनका favourite colour black है। पर कभी कभी ये रॉयल ब्लू भी पसंद करते है।
इनके पास 1 lamborginni है। 2 ferrary है।और एक BMW है। ये अपने mension मे अकेले रहते है। इनके पास एक pet भी है।एक छोटा cat। इन्हें nature से बहुत प्यार है।
लड़कियों से ये दूर ही रहते है। क्योंकि इनको जैसी लड़की चाहिए थी वो अब तक मिली नहीं थी।लेकिन अब जो लिली उनकी लाइफ मे आई हैं।तो शायद इनकी ये तलाश भी खत्म हो गई है।
जैसा कि इनका नाम है। उसी तरह ये लोगों को भी अपनी तरफ आकर्षित करते है। लाखो लड़कियां इनके आगे पीछे घूमती है। मगर इनको लिली पसंद आ गई है।
देखते है कैसे ये लिली को अपने दिल की बात बताते है ? और कैसे इन दोनों का प्यार आगे बढ़ता है ?

