STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Drama

4  

SUNIL JI GARG

Drama

ज़ूम ने बनाई फैमिली बड़ी

ज़ूम ने बनाई फैमिली बड़ी

1 min
376

लॉकडाउन अक्सर आते हैं याद

भय को कम करती थी जूम मीटिंग

हर जन्मदिन इस पर ही मनाया

एक दूजे को दिखा कर कर ली ईटिंग


सालों न मिलने वाले रिश्तेदार दोस्त

जूम पर मिलने लगे अक्सर शाम को

छोटी लगने वाली फैमिली हुई ज्वाइंट

दिन में काम, पिकनिक सी शाम को


सबका अनुभव अलग अलग सुनते

गाने गाते, गेम खेलते, मस्ती करते

जो बच्चे शरमाते थे सबसे परिवार में

जूम पर परफॉर्म वो भी थे करते


हम तो गेम ऐसे भी थे खेलते थे

इनाम ऑनलाइन करते ट्रांसफर

उन्हीं दिनों तो सबने सीखा था

पैसा भेजने का सरल ये आंसर


सात समुद्र पार भी दोस्त सब मिले

घड़ी का फर्क भी कर लिया मैनेज

आदमी कितना जुगाड़ू है न भाई 

सब करता, बाहर हो, या कोई केज


आज की तारीख में सबने सीखा

जुड़ने का नया तरीका इंटरनेट पर

जूम, मीट, टीम, स्काइप बढ़िया

मिलो सबसे तो जिंदगी है सेट हर।


नोट: केज (cage)का प्रयोग पिंजरे के अर्थ में किया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama