ज़ायका
ज़ायका
मसालों की सुगंध अपार
रंगों की चटक भरमार
लौंग, इलाइची, कालीमिर्च, मिश्री
सबकी अलग-सी अहमियत अपनी
नमक, मिर्च, जायफल, और हल्दी
सबको आपस में घुलने की जल्दी
मिलकर ज़ायका बना रहे हैं
खाने का स्वाद बढ़ा रहे हैं
आओ, हम सभी इनसे कुछ सीखें
धर्म का भेदभाव करें न
आओ ! हम सब भी मिलकर रहें न !
