STORYMIRROR

Richa Baijal

Drama

3  

Richa Baijal

Drama

ज़ायका

ज़ायका

1 min
12.4K

मसालों की सुगंध अपार 

रंगों की चटक भरमार 


लौंग, इलाइची, कालीमिर्च, मिश्री 

सबकी अलग-सी अहमियत अपनी 


नमक, मिर्च, जायफल, और हल्दी 

सबको आपस में घुलने की जल्दी 


मिलकर ज़ायका बना रहे हैं 

खाने का स्वाद बढ़ा रहे हैं 


आओ, हम सभी इनसे कुछ सीखें 

धर्म का भेदभाव करें न

आओ ! हम सब भी मिलकर रहें न !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama