"युवा होश में आओ"।#
"युवा होश में आओ"।#
जगमग रात अंधेरी, दृश्य बड़ा अलबेला।
ऱंग बिरंगी रोशनी ,दमक रही ऋतु बेला।
दमक रही ऋतु बेला, गगन भी गुलजार हुआ।
किंतु आतिशबाजी, शौकिनों से बना धुआं।
हवा करी प्रदूषित, काल कवलित हुए विहग।
युवा होश में आओ, स्याह रात करो जगमग।
