युवा दुर्दशा
युवा दुर्दशा


सबरे, जतन कर डारे।
युवा फिर रहें मारे-मारे।
रात-दिना हमने करी थी पढ़ाई।
बिजली कटत थी,चिमनी जलाई।
तेलै के पड़ गये,अब लाले।
युवा फिर रहें मारे-मारे।
सबरे---------
बड़ी-बड़ी डिग्री हमने भी पाईं।
करवा के फोटोकॉपी हमने लगाई।
पैरन में पड़ गये छाले।
युवा फिर रहें मारे-मारे।
सबरे---------
जाय के शहरन में कोचिंग करी थी।
गहनों को बेच,मोटी फीस भरी थी।
खाबैं खौ पर गयें अब लाले।
युवा फिर रहें मारे-मारे।
सबरे---------
अपनी बखेड़ा किन खौं सुनावे।
जीवन है दूभर कैसे चलावें।
ओवर ऐज होवें बारे।
युवा फिर रहें मारे-मारे।
सबरे, जतन कर डारे।
युवा फिर रहें मारे-मारे।।