यह जिंदगी जब सताती है हमें।
यह जिंदगी जब सताती है हमें।
बेइंतहा ये जिंदगी जब सताती है हमें।
जानेमन याद तेरी तब बहुत आती हमें।
यूं तो अपने गमों में मशगूल है हर जिंदगी।
पर इबादत इश्क की सुकन दे जाती हमे।
लोग कहते हैं इश्क बर्बादियों का रास्ता है।
यादों के कब्रिस्तान से तेरी सदा आती हमें।
ना कोई मंजिल मुकर्रर ना कोई रास्ता पता।
और किस्मत जाने किसके दर पर ले जाती हमें।
खोजता चेहरा तेरा हर एक चेहरे में यह दिल।
पर ना कोई सूरत तेरे जैसी नजर आती हमें।

