यह अमीर लोग
यह अमीर लोग


यह अमीर लोग
कार में चलने वाले
सूट बूट पहनकर
कमर मटकाने वाले
आलीशान घरों में रहने वाले
पढ़े लिखे होते हैं
गंवार
कूड़ा कचरा यह
कूड़ेदान में न डालें
इधर फैलाये उधर फैलाये
साफ सुथरी जगह के
हर कोने को गंदा कर डालें
पैसा खूब कमा रहे पर
अपने संस्कारों को भूलते जा रहे
समाज के प्रति अपना
कोई दायित्व निभाते नहीं
किसी एक गरीब बच्चे की
जिम्मेदारी ले लें
यह बीड़ा भी उठाते नहीं
अमीर है तो
और अमीर होते जाते हैं
<p>पैसा कमाने पर आते हैं तो
कमाते ही जाते हैं पर
उसे किसी अच्छे कार्यों में नहीं
लगाते हैं बस
उसे अपने ऐशो आराम के लिए
बर्बाद किए जाते हैं
तरस नहीं खाते
आंख उठाकर भी नहीं
देखते
किसी गरीब बच्चे की तरफ
कूड़े की जगह
उसे कूड़ा बीनने या
खुद को कूड़ेदान में
फेंकने के लिए कर देते
मजबूर
कोई सार्थक प्रयास नहीं करते कि
वह बच्चा भी उस जैसा
धन्ना सेठ बने
न बने कोई मैला कुचेला
बोझा ढोता
कोई मजदूर।