STORYMIRROR

VIVEK ROUSHAN

Tragedy

3  

VIVEK ROUSHAN

Tragedy

ये सरकारी मौत थी

ये सरकारी मौत थी

1 min
296

कभी किसी राज्य के 

अस्पताल में ऑक्सीजन की 

कमी से सैकड़ों बच्चे मर जाते हैं,

कभी किसी राज्य में 

बुखार की वजह से हज़ारों 

बच्चे मर जाते हैं,

कभी अस्पताल बन्द होने की 

वजह से बच्चे की मौत हो जाती है,

इसपे कोई हंगामा नहीं होता 

कोई जुलुस नहीं निकलता,

किसी के आत्मसम्मान को

ठेस नहीं पहुँचता,

मानवाधिकार वालों का इस देश

में कोई महत्व हैं हीं नहीं,

बस वो है ,

बस इतना हीं उसकी महत्ता है,

खैर, थोड़ा शोर शराबा के बाद

मुख्यमंत्री के आह्वाहन पर जाँच 

कमेटियाँ बनती हैं,

सभी विभाग एक दूसरे पर हीं

केस करते हैं 

वर्षो केस चलता है 

मोटी-मोटी फाइलें बनती हैं 

निष्कर्ष निकलता है

और प्रेस कॉन्फ्रेंस में

नेता !

कहता है कि

ये प्राकृतिक मौत थी,

कवि !

कहता है कि

ये सरकारी मौत थी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy