STORYMIRROR

Mukesh Tihal

Action Inspirational

4  

Mukesh Tihal

Action Inspirational

ये सोच होती है

ये सोच होती है

1 min
297

क्या पता है इंसान ऐसी कौन सी बात तुझको महान बनाती है

ऐसा क्या होता है तुझमें जो दुनिया में तुझको सबसे अलग दिखाती है

तू कैसा है और तेरी इंसानियत कैसी है ये सबको बताती है

तेरे जीने का ढंग क्या है आगे आने वाला तेरा कल तुझको दिखाती है

कभी खुद को कभी औरों को ये बना एक खलनायक क्यों गुनहगार बनाती है

इतना मत सोचो ये सोच होती है इंसान जो तेरे जीने के नजरिये को बताती है

जब तुम किसी को मौका नहीं देते कैसे उसको अपना दोषी कह देते

अपने आप में मतलब निकाल क्यों बिन बात की उसको सजा देते

जब तुम सुन नहीं सकते किसी के दिल की फ़रियाद

कैसे कर पाओगे तुम उसे तड़पा कर खुद को आबाद ये सोच होती है

कर ले मेरे यार तू इसका इलाज ना तो कर देगी ये दुनिया में तुझको बर्बाद

अगर बंदिशों का दौर था तो एक बार हमको बताया होता अपना समझ कर

हम पर हक़ जताया होता क्या हूँ मैं तेरे लिए ये मुझको बताया होता

भले ही मुझको तूने प्यार का नहीं अपनी नफरत का अहसास कराया होता

क्यों दूर करना चाहते हो तुझसे मेरे जैसे यार को ये सब बताया होता ये सोच होती है

इसको पलट कर मुझको भी अपने दिल में बसाया होता


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action