ये मेरा हिन्दुस्तान है
ये मेरा हिन्दुस्तान है
सोने की ये चिडया,
विशाल नदियों का घर है,
फिर भी अड़ीख़म खड़ा,
न लुटे जाने का डर है।
जहाँ तिरंगा इसकी शान है,
वहीं उसकी रक्षा कर रहा
हर एक जवान है,
सारे जहाँ से अच्छा,
ये मेरा हिन्दुस्तान है।
कैसे शब्दों से वर्णन करू,
येतो फिर भी महान है,
यहाँ के छोटे छोटे बच्चे गर्वित है,
के ये मेरा हिन्दुस्तान है।
बहुत सहा है इसने,
कई साशन काल भी देखें है,
करो या मारो से लेके,
इंक़लाब ज़िंदाबाद,
के नारे भी सुने है।
कई लड़े,
तो कई मरे भी है,
इस देश के लिए दर्द सहे भी है।
जन्म भी भारत में लिया,
जिया भी भारत में ही,
और मरूंगा भी भारत में ही।
गर्व है हिंदुस्तान पे,
गर्व है हिंदुस्तानी होने पे,
क्यूंकि,
ये मेरा हिन्दुस्तान है
ये हम सबका हिंदुस्तान है।
