STORYMIRROR

Jay Bhatt

Fantasy

3  

Jay Bhatt

Fantasy

मुझे आज में रहने दो

मुझे आज में रहने दो

1 min
330

कई पुरानी तस्वीरें है मेरे घर में,

पर एक भी मेरी नहीं,

जीने थे कई पल उसके मुझे,

पर मेरे ऐसे नसीब नहीं  ।


नहीं कोसता हूँ अपने आपको,

इस चीज़ के लिए,

अगर जीना तस्वीर से ही होता,

तो सब मार के ही जी लेते ।


नहीं जीनी कोई पुरानी यादें,

मुझे आज में रहने दो,

नहीं जीना और कोई दौर,

मुझे तस्वीर में मत रहने दो ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy