जी लूंगा
जी लूंगा
काफी कुछ नया हो गा इस साल में,
काफी कुछ नया
सिखने को मिले गा इस साल से,
हर साल की तरह इस साल भी
यही संकल्प लेता हूँ,
सच्ची लगन और मेहनत से
करूँगा हर काम,
नहीं झुकने दूंगा खुद का सर
किसी भी हाल में।
याद रखूँगा हर सिख
जो मिली है पिछले साल से,
रोक लूंगा खुद को
अगर भटक जाऊंगा
अपनी राह से,
भरपूर रखुँगा जज्बा
अपने अंदर हर काम का,
छोड़ दूंगा शिकायत करना,
और कर दूंगा माफ़
सबको हर बार मैं ।
वक़्त लगेगा,
पर इस साल को भी
जीने की कोशिश करूँगा,
अगर जो ना हो पाए,
फिर भी कोशिश नहीं छोडूंगा,
रुक जाऊँगा और सोच लूंगा थोड़ा,
हर साल की तरह,
इस साल को भी पूरी मस्ती से जी लूंगा।