जीवन का उपहार
जीवन का उपहार
यह जीवन
एक सुंदर उपहार
एक फूलों से छलकते
रस की फुहार
उसके यौवन की खुशबू
उसके आंचल के हृदय में बसा
प्यार
जीवन की राह में
कांटे कम मिलें और
फूल ज्यादा
तो जीवन लगता है
सहज, सरल और सादा
फूल कम खिलें और
कांटे चुभें ज्यादा तो
जीवन लगता है
एक बोझ, दुविधा और
गाल पर लगता
एक जोरदार तमाचा
अनुपात चाहे जो भी हो
अनुभव चाहे जैसा भी हो
जीवन का उपहार
एक बार मिले
न मिले यह दोबारा।
