इतना बस करना घर पर रहना।
इतना बस करना घर पर रहना।
क्या हो गया है इस दुनिया को
क्या कोई डर नहीं सबको?
न कोई जाती इसकी न धर्म है कोई
वैश्विक महामारी है यह
इतना बस करना घर पर रहना।
लाखों लोगो में संक्रमण है फैला
भविष्य दिखता बड़ा मटमैला,
क्यों छुपा रहे अगर बीमार हो तुम
गुनाह नहीं है यह आज जान लो तुम
इतना करना घर पर रहना।
सामने आओ , परिचय दो
चुप रहकर दुसरो की जान न लो।
करेंगे स्वास्थकर्मी इलाज तम्हारा
हंसकर निकलोगे ,वापस कभी न होगा आना
इतना करना बस घर पर रहना।
पुलिस का साथ देना धर्म है ,
निरंतर सफाई में लगे लोग
सहयोग ही तो मांग रहे है ,
हो सके तो सभी से कहना!
इतना बस करना घर पर रहना।
क्लेश न रखो मन में कोई
घर में रहना भार लग रहा होगा ,
समय की बात है बस
खड़े रहो लगातार ,
समय यह भी निकल जाएगा।
इतना बस करना घर पर रहना।
