STORYMIRROR

ambika .

Inspirational

4  

ambika .

Inspirational

परिस्थिति का हाल

परिस्थिति का हाल

1 min
242

अगर तुम रुक गए होते 

तो यह दुनिया तुम्हें 

कमजोर कहती तुम्हारा उपहास करती 

तुम चले गए 


अगर तुम रुक गए होते तो 

शायद 

तुम खुद को कभी माफ ना 

कर पाते क्योंकि 

तुम आज जिस मुकाम पर हो 

वही तुम्हारी असल पहचान है 


अगर तुम रुक गए होते तो 

शायद तुम यह ना होते जो 

तुम आज हो इसलिए 

बहुत अच्छा किया था तुमने जो उस दिन 

पीछे नहीं हटे। 


अगर तुम रुक गए होते तो तुम यह 

सब नहीं और ना वहीं होते जो 

तुम उस वक़्त थे इसलिए 

भला हुआ की तुम चले गए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational