दिल ये तेरा
दिल ये तेरा
रास्ते हैं आगे,
वक्त है ये भागे,
ज़िन्दगी से चल थोड़ा साथ हम मांगे।
रास्ते हैं आगे,
वक्त है ये भागे,
ज़िन्दगी से चल थोड़ा साथ हम मांगे।
अब सोचना है जाना कहां,
सबकी सुने या दिल ले जाए जहां,
जाएं कहां..... जाएं कहां.....
जाएं कहां..... जाएं कहां.....
कदमों में तेरे, जन्नत बसेगी,
जब तक ये सपने आबाद हैं।
ताकत तेरी है तेरी लियाकत,
ये दिल्लगी है,
ये प्यास है।
क्यों भूलना दिल का रास्ता,
जा तू वहीं ले जाए जहां,
दिल ये तेरा..... दिल ये तेरा.....
दिल ये तेरा..... दिल ये तेरा.....
क्या ये उम्मीदें,
क्या ये फसाने,
दोनों से आगे है मंज़िल तेरी।
क्यों रोशनी तू ज़माने में ढूंढे,
तेरी मशालें हैं ख्वाब तेरे.....
क्यों भागना औरों की तरह,
करके दिखा दिल कहे जो ज़रा,
कुछ तो नया..... कुछ तो नया.....
दिल ये तेरा..... दिल ये तेरा......
