STORYMIRROR

sayali gajare

Inspirational

4  

sayali gajare

Inspirational

कुछ तो बात है इस जिंदगी में

कुछ तो बात है इस जिंदगी में

1 min
528

हर मोड पर पहेलियां बुझाती है जिंदगी,

बुझाती है फिर उलझाती है जिंदगी,

लेकीन अगर मजबूत हो इरादे,

तो उन्हे सुलझाती भी है जिंदगी।।


 कुछ तो बात है इस जिंदगी में।


खुशियां होती है तो अपनी लगती है,

गम साथ लाए तो परायी लगती है, 

एक कश्मकश में रहते है हम,

और जिंदगी एम्तेहान लेती रहती है।।


कभी हमसे नाराज होती है,

कभी हमे सुकून देती है,

शतरंज का खेल है जिंदगी,

बाजी कभी सवर जाती है तो कभी बिगड जाती है।।


 फिर भी कुछ तो बात है इस जिंदगी में।          


सुरज की पहली किरन और नई शुरुआत,

सुहानी रात और चांद की चांदनी,

निला आसमान और पंछियों की उडान,

समंदर की लहरे और खामोश साहिल,

पवन का झोका और फुलों की महक,

रिमझिम बारीश और मिट्टी की खुशबू,

अपनों का प्यार और खुशियां बेशुमार…………


कितनी सारी खूबियों से भरी है ये जिंदगी। 


जिंदगी ना किसी की गुलाम है ना मोहताज है,

जिंदगी तो वो 'ताज' है जो हर इंसान को बनाती 'खास' है।।

बस यही तो बात है इस जिंदगी मैं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational