STORYMIRROR

Swapnil Jain

Inspirational

4  

Swapnil Jain

Inspirational

पेड़ जीवन का आधार

पेड़ जीवन का आधार

1 min
348

लहलहाते मस्त पवन से

पेड़ पौधे बहुत मुस्काते हैं


हरि भरी डाली में रहकर

पक्षी चिड़िया चहचहाते हैं


घने घने पेड़ों की छाया पाकर

राहगीर शांत वरण में सुकून पा जाते हैं


लदे वृक्ष में फल मीठे मीठे

भूख को शांत कराते हैंं


इतना सब दे जाते 

फिर क्यूं ये पेड़ काटे जाते हैं


मत काटो इनको ये 

श्वांस हमें दे जाते हैं


क्यों करता मानव बेदर्दी

रख पेड़ों से हमदर्दी


ये हमको सब कुछ देते हैं

बदले में कुछ ना लेते हैं


पर्यावरण से खेल क्यूं करता

कुल्हाड़ी से मेल क्यूं करता


ये पेड़ सुखी बनाते हैं

जीवन में आधार बनाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational