हँसकर
हँसकर
हंसकर हर समस्या का सामना कर
डटकर हर समस्या का सामना कर
आज नही तो कल तेरी जीत होगी,
तू बस हर समस्या में मुस्कुराया कर
समस्याओं में वो ही फूल बनता है,
जो समस्याओं से हँसकर लड़ता है,
वो ही जग में फूल गुलाब बनता है
जो हँसकर शूलों का दर्द सहता है।
समस्या देखकर मत घबराया कर
समस्या देखकर बस इतराया कर
सफलता तेरे पास दौड़कर आयेगी
तू बस चुनौतियों से टकराया कर
वो ही जन इतिहास रत्न बनता है,
जो बंद चरागों में भी यूँ जलता है,
जैसे वो अमावस में पूनम बनता है
कर्मवालों के आगे ये जग झुकता है।
