STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

हँसकर

हँसकर

1 min
207

हंसकर हर समस्या का सामना कर

डटकर हर समस्या का सामना कर

आज नही तो कल तेरी जीत होगी,

तू बस हर समस्या में मुस्कुराया कर


समस्याओं में वो ही फूल बनता है,

जो समस्याओं से हँसकर लड़ता है,

वो ही जग में फूल गुलाब बनता है

जो हँसकर शूलों का दर्द सहता है।


समस्या देखकर मत घबराया कर

समस्या देखकर बस इतराया कर

सफलता तेरे पास दौड़कर आयेगी

तू बस चुनौतियों से टकराया कर


वो ही जन इतिहास रत्न बनता है,

जो बंद चरागों में भी यूँ जलता है,

जैसे वो अमावस में पूनम बनता है

कर्मवालों के आगे ये जग झुकता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational