STORYMIRROR

Tanu Bhargava

Inspirational

4  

Tanu Bhargava

Inspirational

कोरोना को हराना हे

कोरोना को हराना हे

1 min
221


जो कुछ सोचा भी नहीं था वो सब हो रहा है

अनजाने में इंसान इंसान की ही जान ले रहा है 


मंदिर के दरवाज़े बंद हुए गुरुद्वारों से लंगर उठ गए

इंसान कमरों में क़ैद हुए और पशु बिंदास घूम रहे


कहते है इतने दिन घर में रहना क्या भला आसन है 

अरे जी बड़े काम है जो मिल बाँट कर कर सकते हो अभी

फिर मत कहना ज़िंदगी में वक्त नहीं मिला कभी


हँसी ख़ुशी से भरे जीवन के वो हिस्से 

बच्चों को सुनाओ तुम अपने जीवन के क़िस्से


पुरानी यादें ताज़ा कर लोऐल्बम के पन्ने खोल अभी

अपनी पसंद की सारी फ़िल्में दोबारा देख लो अभी


कुछ दिन बटा दो बीवी के काम में हाथ 

इसी बहाने हो जाएगी मीठी सी कुछ बात


शाम को खिड़की पर बेठ निहारो पंछियों का उड़ना

सूरज का ढलना और चाँद सितारों का निकलना

चेन की नींद पूरी कर लो अभी 

फिर मत कहना ज़िंदगी में वक्त ही नहीं मिला कभी


मानती हूँ वक्त है मुश्किल पर इरादे चट्टान हैं

होसला हे फिर भी दिलो में क्यूँकि मेरा भारत महान है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational