STORYMIRROR

Tanu Bhargava

Inspirational

3  

Tanu Bhargava

Inspirational

तीर

तीर

1 min
219

 

हार जाओ भले ही,

लेकिन फिर भी जीतने की,

उम्मीद ज़िंदा रखना।

अर्जुन के तीर की तरह ,

लक्ष्य बस मत्स्य की आख पर रखना।

हौसलो के तरकश में,

कामयाबी के तीर तू जिन्दा रखना।

कोशिश कर, डर मत

कोयले की खान से,

हीरा बन तू निकलेगा।

अपनी मेहनत के तीरों से

लक्ष्य को अवश्य तू भेदेगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational