STORYMIRROR

Tanu Bhargava

Inspirational

3  

Tanu Bhargava

Inspirational

इशारा

इशारा

1 min
227


   

जिंदगी हर मोड़ पर करती हे इशारा,

जिधर इशारा करती, मुड़ जाते उधर 

तेरे आगे मर्जी, चलती है किधर।


ऐ ज़िन्दगी ! अब तू मेरा अनुकरण कर,

जहाँ मैं कहती, उधर रुख़ कर ।

नई राह इशारों में, रह रह कर मुझे महकाती,

कई रास्ते हैं बेकरार बुलाने को,

कई मंज़िलें अभी बाकी हैं,

कई सपने है आँखों में ,

की ज़िन्दगी अभी बाकी हे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational