ये कैसी होली
ये कैसी होली
रंग में भंग डाल दिया
देखो तुमने होली में
उछल कूद
पत्थरबाजी
सबकी तुमने होली में
लोग बजाते ढोल नगाड़े
तुम मचाते हल्ला
लोग जलाते होलिका
तुम जलाओ दिल्ली
रंग में भंग डाल दिया
देखो तुमने होली में
घर घर जाते खुशी मनाते
देखो अपनी होली में
तुमने घर पर घर जलाए
देखो ऐसी होली में
लोग लगाएं अबीर गुलाल
तुम नशे में धुत पड़े
और खेलों खून की होली
रंग में भंग डाल दिया
देखो तुमने होली में।
