STORYMIRROR

Deepika Sharma narayan

Romance

4  

Deepika Sharma narayan

Romance

यादों की बारिश

यादों की बारिश

1 min
299


बरखा की बूंदों में कोयल की कूको में


 फिर वह समा याद आता है,


 भीगा ठंडा सा यादों का झोंका मुझको भी छू जाता है।


 तेरी यादों की बारिश में एक बार फिर मेरा मन भीग जाता है।


 सावन के झूले और मेहंदी की खुशबू 


मुझ में कुछ घुलती तेरी सांसों की खुशबू 


झूले की पींगे दिल को दुखाती हैं,


 तेरी यादों की बारिश फिर मेरी आंखों को नम कर जाती है ।


ढोलक मंजीरे कजरी की तान 


काली घटाएं सीली सी पुरवाई,


 प्रेम के इस महीने में भी प्रियतम तुमको मेरी याद ना आई 


विरह की अग्नि में जल जल मैंने कितनी जान जलाई है ,


तेरी यादों की बारिश ने फिर वापस आ मेरी पीर बढ़ाई है।



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Romance