STORYMIRROR

Deepika Sharma narayan

Romance

4  

Deepika Sharma narayan

Romance

हमसफर मेरे #SMBoss2

हमसफर मेरे #SMBoss2

1 min
383

रिश्ता क्यों बेगाना हो गया,

 हमसफर था तू मेरा

फिर क्यों अंजाना हो गया ,

अपनी खुशियां तेरे ख्वाबों के पलड़े पर तौलती रही,

 कामयाबी तेरी हो हर बार सपने अपने भूलती रही। 


 तेरे अरमानों की रंगोली,

रंग प्यार का मिलाया मैंने,

तेरे रिश्ते की हर कड़ी को,

दिल से सजाया मैंनेे,


लड़कपन अठखेलियां से सजा वो प्यारा रिश्ता्,

 स्नेह और प्रेम से पगा वो हमारा रिश्ता।

 आखिर समेटने सवारने में कहां गुस्ताखी हो गई,

 तेरे लिए हमनवा मेरे दुनिया अपनी और मैं ही

 बेगानी हो गई l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance