STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance

आखिरी किताब

आखिरी किताब

1 min
347

मेरी जिंदगी की पहली और आखिरी किताब हो तुम 

कविता की तरह रग रग से टपकती हुई शराब हो तुम 

कल्पनाओं की उड़ान शब्दों का समंदर छंदों की प्रेरणा 

जीवन को महकाने वाली गजल रूपी गुलाब हो तुम 

अलंकार की जननी हो फसाना या एक ख्वाब हो तुम 

कवि की कलम से बना वो मचलता हुआ शबाब हो तुम 

तुम्ही हर प्रश्न हो और हर प्रश्न का भी जवाब हो तुम 

पढकर जिसे दिल ना भरे वो श्रंगार रस बेहिसाब हो तुम 

कालिदास की शाकुन्तलम सी सौन्दर्या नायाब हो तुम 

किसी शायर की रुबाई सी एक नज्म लाजवाब हो तुम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance