STORYMIRROR

4 YEAR LOST

Romance

4  

4 YEAR LOST

Romance

काश

काश

1 min
230

काश जो मौका आज मिला है, वो सब मैं पहले कर पाता। 

काश तुम आज भी साथ होती, और मैं जी भर के मुसकुराता।।

काश तुम पहले की तरह, मेरे साथ होती हमेशा के लिए। 

काश मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें फिर से किस कर पाता ।।

HAPPY BIRTHDAY LOVE


काश वो सपना सच होता, और तू अपने वादे निभा पाता।

काश के ये एक बुरा सपना होता, मेरी नींद टूटने से पहले वापस आ जाता।।

काश के तू भी याद में रोता हो कही। 

काश के मैं फिर से, तेरे आंसू पोंछ पाता।। 

I MISS YOU SARAS


काश के मैं फिर से आता हर रोज कि तरह। 

काश मैं फिर से गुजरा वक्त तेरे साथ बीता पाता।। 

काश के तू कभी मिला ही ना होता मुझे। 

काश के तू, हमेशा के लिए मुझे मिल जाता।। 

I LOVE YOU SARAS


काश के ये काश ना होता, बस एक हकीकत होता।। 

काश तू भी मेरा होता या मैं तेरी जरूरत होता। 

काश के सब कुछ, ठीक हो जाए पहले कि तरह। 

काश की काश मैं तेरे जन्मदिन पर कुछ ख़ास कर पाता।। 


HAPPY BIRTHDAY SARAS


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance