तेरे बिना
तेरे बिना
तेरे बिना जीना पड़े, वो दिन ही क्या वो रात क्या
खुदा गवाह है जान तुम वजह बने थे बेवजह
तुम्हीं ने तो कहा था ये, तुम जान हो ये जान लो
तो क्या हुआ ये आज फिर ना साथ हो ना पास हो
हसीन थी वो रात भी, हसीन था मेरा जहाँ
दुआ लगे मेरी तुझे तू खुश रहे और जहाँ तेरा
मैं बेपनाह हूँ ख्वाब सा या बेवजह ही खामाखा
खुदा गवाह है जान तुम वजह बने थे बेवजह।