STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Tragedy

2  

Kawaljeet GILL

Tragedy

याद तेरी आती है

याद तेरी आती है

1 min
281

याद तेरी आती है तो जाती नहीं

हर पल हमको रुलाती है,

जी रहे हैं तेरे बिन भी

कुछ फ़र्ज़ हमें निभाने हैं,

तुझसे था खून का रिश्ता

तू था मेरा हीरो ,

उँगली पकड़कर तूने चलना सिखाया

हर मुश्किल से मुझे बचाया

सही गलत राह की पहचान करायी

डरे नहीं किसी से हम मज़बूत

इतना बनाया हमको,

ठोकर खा भी हँसते रहे हम

इस कदर कि कोई ना हमारे आँसू देख पराए।


जब भी तेरी याद आ जाती है

दिल मे टीस सी उठती है,

एक एक पल तेरे संग

गुजारा याद आ जाता है,

जब भी कोई चोट देता है जमाने में

तो तेरी हर सीख याद आ जाती है

काश! हम तुमको फिर अपने

करीब देख सकते ,

काश! तुम फिर लौट कर आ जाते

और हमको जीने की प्रेरणा दे जाते।


आज भी ख्वाबो में आकर तुम हम तो दिलासा देते हो,

हमारे हर सवाल का हमको जवाब देते हो,

दुनिया के लिए तुम इस जहान में नहीं हो 

मेरी यादों में आज भी तुम जिंदा हो, 

हर पल महसूस किया है मैने तेरा हाथ अपने सर पर,

हर पल तेरा आशीर्वाद मुझको है मिल रहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy