STORYMIRROR

Avaneesh Srivastava

Tragedy

4  

Avaneesh Srivastava

Tragedy

मध्यम वर्गीय

मध्यम वर्गीय

1 min
378

"मध्यम वर्गीय"

------------------


ना आस्मां छू पा रहा हूँ, ना ही मैं ज़मीं टटोल पा रहा हूँ...

मैं मध्यम वर्गीय हूँ खजूर के पेड़ पर झूले जा रहा हूँ।


ना मैं दौलत जुटा सका हूँ, ना मैं गुरबत ही सह रहा हूँ...

मैं मध्यम वर्गीय हूँ, जद्दोजहद में जीये जा रहा हूँ।


ना शौहरत कमा सका हूँ, ना ही गुमनामी में सो रहा हूँ...

मैं मध्यम वर्गीय हूँ, अपनी पहचान आप ही मीटा रहा हूँ।


ना मैं सूट-बूट से ढका हुआ हूँ, ना ही मैं नग्न पड़ा हुआ हूँ...

मैं मध्यम वर्गीय हूँ, फटे कुर्ते को बस सीये जा रहा हूँ।


ना खुलके हँस पा रहा हूँ, ना ही मैं छुप के रो पा रहा हूँ...

मैं मध्यम वर्गीय हूँ, संकोच-शर्म-मजबूरी में धँसे जा रहा हूँ।


ना मैं गति पकड़ रहा हूँ, ना ही मैं कहीं ठहरा हुआ हूँ...

मैं मध्यम वर्गीय हूँ, खरगोश और कछुए में उलझा हुआ हूँ।


ना मैं ढंग से जी पा रहा हूँ, ना ही मैं चैन से मर पा रहा हूँ...

मैं मध्यम वर्गीय हूँ, दो पाटों के बीच पीसे जा रहा हूँ।


--- अवनीश श्रीवास्तव


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Tragedy