STORYMIRROR

Fardeen Ahmad

Fantasy Romance

2  

Fardeen Ahmad

Fantasy Romance

याद रहेगा हमें

याद रहेगा हमें

1 min
1.0K


वो आपका कैंटीन में आना, खाना, पीना, जाना

और हमारी बचकानी बातों पर मुस्कुराना

याद रहेगा हमें।


वो आपका इतराना, बलखाना, खिलखिलाना

और आपके क्युट लुक से ख़ुद को घायल कराना

याद रहेगा हमें।


वो आपका उसकाना, बहकाना, हमारा हक़ याद दिलाना

और हमारी गलतियों के बाद आपका लंबा सा तराना

याद रहेगा हमें।


वो आपका समझाना, सीखाना, करके दीखाना

और हमें....बड़े से बड़े सपनों का ताररूफ़ कराना

याद रहेगा हमें।


वो आपका हँसना, हँसाना

और हमारे साथ मिलकर हमारे किसी एक साथी की ही बैंड बजाना

याद रहेगा हमें।


वो आपका सुनना, सुनाना

और सेमिनार रूम में बैठकर बकैती वाली डिबेट कराना

याद रहेगा हमें।

याद रहेगा हमें।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy