STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Comedy

4  

Sudhir Srivastava

Comedy

याद किए जायेंगे

याद किए जायेंगे

1 min
394


बहुत दिनों से सोच रहा हूं

मैं भी एक राजनीतिक पार्टी बना लूं

सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री भैया को

अपना राजनीतिक गुरु बनाकर

उन्हीं की पार्टी से गठबंधन भी कर लूं।

सरकार बनी तो मंत्री बन ही जाऊंगा।

फिर तो अपने भी वारे न्यारे होंगे

लालबत्ती के साथ भ्रष्टाचार, घोटाले दोनों हाथ करेंगे।

वैसे तो मुझे जैसे ईमानदार कभी पकड़ में नहीं आयेंगे

पकड़ गए तो भी गम नहीं

तिहाड़ जाकर भी मंत्री पद की सुख सुविधा

और भौकाल से लुत्फ उठाएंगे

भैया मुख्यमंत्री होंगे, वे थोड़ी हटायेंगे।

उनकी छत्रछाया में रहकर राजनीति के 

सारे दांवपेंच भी सीख ही जायेंगे।

सुख से जीवन जीने के सब हथकंडे सीख जाएंगे

अपनी तीन पीढ़ियों की सुख सुविधा का इंतजाम 

काली कमाई से तो कर पायेंगे।

हर चुनाव में किसी न किसी से गठबंधन कर 

विधानसभा तो पहुंच ही जायेंगे

फिर भ्रष्टाचार घोटाले न किए तो भी

सूकून से जीवन बिताने के इंतजाम हो ही जायेंगे।

कम से कम चुनाव में भौकाल से

गठबंधन की मेज पर कुर्सी और

मरने पर राजकीय सम्मान तो पायेंगे,

अपनी बिरादरी में मरकर भी याद किए जायेंगे। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy