तो मैं खडूस बॉस ही ठीक हूं
तो मैं खडूस बॉस ही ठीक हूं
किसने कहा की बॉस खडूस होता है
अगर अपनी फर्ज और जवाबदारी या निभाने को बोले
ऑफिस वह समय से आने को बोले
ईमानदारी से काम करने को बोले
खुद भी इमानदारी निभाए
समय पर अपने काम निपटाए
लोगों से यह क्या आशा गलत है
किसने कहा कि बॉस खड़ूस है
जो अपने काम समय से करें
और स्टाफ से काम कराएं
समय पर लोगों को पैसा दिलाएं
पेशेंट को पूरे हक़ दिलाए
लोगों का समय से काम कराए
ना काम करें उन्हें खखड़ाए
काम में डिसिप्लिन वह चाहे
मछली बाजार ना बनने दें ऑफिस को
तो क्या बॉस खड़ूस हो गया
चमचागीरी के चंगुल में ना आए
तो क्या बॉस खड़ूस हो गया
ऑफिस को अपना परिवार वह समझे
मगर अनडिसिप्लिन वो ना चलाएं
तो क्या बॉस खड़ूस हो गया
ना खुद वह रिश्वत खाए ना लोगों को खाने दे
तो क्या बॉस खडूस हो गया
मुझे बताओ मेरे यारों खडूस की परिभाषा क्या है
क्या किसी से सही काम कराना
उसकी खडूसता है तो
फिर तो मैं खडूस बॉस ही ठीक हूं
चमचागीरी के ताबे ना आऊं
घूसखोरी मैं ना चलाऊं
काम में कोताही मैं ना चलाऊं
अन डिसिप्लिन में न चलाऊं
तो मैं यारों खडूस बॉस ही ठीक हूं।
