STORYMIRROR

Vimla Jain

Comedy Inspirational

4  

Vimla Jain

Comedy Inspirational

तो मैं खडूस बॉस ही ठीक हूं

तो मैं खडूस बॉस ही ठीक हूं

1 min
499

किसने कहा की बॉस खडूस होता है

अगर अपनी फर्ज और जवाबदारी या निभाने को बोले

ऑफिस वह समय से आने को बोले

ईमानदारी से काम करने को बोले

खुद भी इमानदारी निभाए

समय पर अपने काम निपटाए

लोगों से यह क्या आशा गलत है

किसने कहा कि बॉस खड़ूस है


जो अपने काम समय से करें

और स्टाफ से काम कराएं

समय पर लोगों को पैसा दिलाएं

पेशेंट को पूरे हक़ दिलाए

लोगों का समय से काम कराए

ना काम करें उन्हें खखड़ाए

काम में डिसिप्लिन वह चाहे

मछली बाजार ना बनने दें ऑफिस को

तो क्या बॉस खड़ूस हो गया


चमचागीरी के चंगुल में ना आए

तो क्या बॉस खड़ूस हो गया

ऑफिस को अपना परिवार वह समझे

मगर अनडिसिप्लिन वो ना चलाएं

तो क्या बॉस खड़ूस हो गया


ना खुद वह रिश्वत खाए ना लोगों को खाने दे

तो क्या बॉस खडूस हो गया

मुझे बताओ मेरे यारों खडूस की परिभाषा क्या है

क्या किसी से सही काम कराना

 उसकी खडूसता है तो

फिर तो मैं खडूस बॉस ही ठीक हूं

चमचागीरी के ताबे ना आऊं

घूसखोरी मैं ना चलाऊं

काम में कोताही मैं ना चलाऊं

अन डिसिप्लिन में न चलाऊं

तो मैं यारों खडूस बॉस ही ठीक हूं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy