STORYMIRROR

Aarti Prajapati

Romance

3  

Aarti Prajapati

Romance

याद है मुझे...

याद है मुझे...

1 min
233

तेरे साथ हुई पहली बार की

वो बातें याद है मुझे,

तेरा मुझे बिना जाने ही

मदद करना याद है मुझे

तेरा मेरी हर बात को

दिल में उतारना याद है मुझे


तेरा मुझे गुस्सा होते देखकर

मुस्कुराना याद है मुझे

तेरा अपनी बातों को

दिल में ही रखना याद है मुझे

तेरा छोटी छोटी बातों पर

नाराज़ हो जाना याद है मुझे


तेरा मुझे छोटी छोटी बातों पर

मनाना याद है मुझे

तेरा मेरे बाहर जाने पर

मेरी फिकर करना याद है मुझे

तेरा मुझे मिलने के लिए

बार बार तड़पना याद है मुझे

तेरा मुझसे दूर रहकर भी

यादों में जीना याद है मुझे।

By:- Aarti ( manmeet)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance