STORYMIRROR

Aarti Prajapati

Others

3  

Aarti Prajapati

Others

चाय बड़ी बलवान

चाय बड़ी बलवान

1 min
211

दिन की शुरुआत होती है चाय से,

शाम की चुस्की होती है चाय से,

चाय के बहाने मिलते है दोस्त,

चाय के बहाने लगाते है गप्पे,

छोटे,बड़े, बूढ़े भी पीते हैं चाय,

दुनिया में सब की पसंद है चाय,

चाय का अंदाज है कुछ ऐसा निराला,

उसका नशा है मदिरा से भी सयाना,

चाय तो है मेरे दोस्तो में बसी जान,

चाय के बिना सुना लगता है संसार,

कहे मनमीत आज चाय दिवस पर,

चाय बड़ी बलवान भैया,

चाय बड़ी बलवान ।।

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की सभी चाय प्रेमियों को शुभकामनाएं ।।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍