STORYMIRROR

Aarti Prajapati

Others

3  

Aarti Prajapati

Others

फाग का महीना आया है

फाग का महीना आया है

1 min
194

फाग का महीना आया है,

संग ऋतु राज वसंत को भी लाया है,


प्यार का महीना आया है,

संग प्रीत का मौसम भी लाया है,


दो दिलो का त्यौहार आया है,

संग यादों की महफ़िल को भी लाया है,


फूलों का त्यौहार आया है,

संग पंछियों के कलरव को भी लाया है,


प्रकृति का मौसम आया है,

संग तेज़ हवा के झोकों को भी लाया है।


Rate this content
Log in