STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

3  

Bhavna Thaker

Romance

वो रात की तिश्नगी

वो रात की तिश्नगी

1 min
287

यस , डार्क फेन्टसी वाली ही रात थी

जन्मा था एक चाँद

मेरी ज़िंदगी की रात के आँचल तले चाहत की कोख से..!

तुम हाँ तुम,

मेरी नाभी के आसपास ऊँगली से लिख रहे थे अपना नाम,

मैं सहमी सी पड़ी रही एक रोमांच को आँखें मूँदे महसूस करती..!

बलखाती कमर पे अधरों से प्यार लिखा जब तुमने

टूटकर अंग-अंग बिखर गया

तिश्नगी ओर बढ़ती रही मेरी पाने तुम्हें

पूरा मचलती रही उस पल,

मेरी पीठ पे फूँक से लिखा जब तुमने आई लव यू हाँ वो इन्तेहाँ थी..!

चरम के पार पहूँचे दो बदन एक कशिश में बँधे

हौले से तुमने चूमा मेरी पलकों पर रखकर लब अपने

गर्म साँसों की आँच जला गई

नखशिख..!

तुम शीत कहाँ

गर्म चाँद मेरे जन्मे चाहत की कोख से मुझे जलाने अपनी तपिश में,

उफ्फ़ उस रात की तौबा..!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance