वो मौसम ले आना..
वो मौसम ले आना..
तुम जो आओ तो
वो मौसम ले आना
हलकी सी वो बारिश
की बूंदें साथ ले आना..
हम सोये नहीं थे कबसे
सिर्फ करवटे बदलते थे
आँखो मे आपके लिये
सपने सजाके रखे थे..
तुम आ रहे हो तो,वो
मेरी निंद साथ ले आना
हलकी सी वो बारिश
की बूंदें साथ ले आना..
तुमने छोडा था साथ मेरा
मैने किसींका हाथ थामा नहीं
तुम्हें छोड कर कभी किसीं
को अपना मैने माना नही..
सिर्फ साँसें चल रही है मेरी
आते वक्त मेरी रुह लेके आना
हलकी सी वो बारिश की बूंदें
तुम अपने साथ ले आना..

