STORYMIRROR

Sonam Kewat

Drama Romance

3  

Sonam Kewat

Drama Romance

वो एक जादूगरनी हैं

वो एक जादूगरनी हैं

1 min
12.2K

अरे! वो एक जादूगरनी थी

जो जादू करने आयी थी

दिल्लगी सबसे करतीं थी पर 

मेरा तो दिल चुराने आयी थी 


एक झलक देखा था सामने उसे

फिर मैं मदहोश हो गया था 

दूजे पल का कुछ पता नहीं 

लोग बताते हैं मैं बेहोश हो गया था 


कैसे बताऊँ कि कैसी दिखती है 

बस गोरा बदन और चंचल सा मन 

उसे देखकर मानो पतझड़ भी 

बनना चाहे जैसे सावन 


लोगों का पता नहीं पर 

मैं बिलकुल सहम सा गया था

उसके जाते ही मानो धड़कनों का 

धड़कना भी थम सा गया था 


मानो या ना मानो शायद वो

मुझे कुछ तो बताने आयी थी 

जिंदगी तो जी रहा था मैं पर 

वो जीने का मकसद बताने आयी थी 


हकीक़त की जादूगरनी है लेकिन

अब ख्वाबों में जादू करती है 

दिन भर उसके ख्वाबों में रहता हूँ

रातों में वो मुझ पर काबू करती है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama