STORYMIRROR

Sonam Kewat

Drama Romance Action

4  

Sonam Kewat

Drama Romance Action

वो बडी़ नखरे वाली हैं

वो बडी़ नखरे वाली हैं

1 min
222


बातों बातों में फटकार लगातीं हैं 

कभी पास जाऊं तो दूर चलीं जातीं हैं 

गुस्सा तो उसकी नाक पर होता है

छूते ही छुईमुई सी हो जातीं हैं


खुद को कुछ पता नहीं पर 

मुझे दुनियादारी सीखाती हैं 

अगर छोड़ दूं उसे भीड़ में तो 

अजनबी जैसे गुम हो जातीं हैं 


बड़े नटखट है और उसकी कुछ 

शरारतें मुझे अच्छी भी लगतीं हैं 

उम्र तो हो चुकी है फिर भी

हरकतों में अब भी बच्चीे लगतीं हैं 


मेरे साथ वक्त बिताने के लिए 

जाने कितने बहाने उसके पास है

दिल लगाते वक्त हीं उसने कहा था 

मेरा प्यार उसके लिए सबसे खास हैं


मैं देर हो जाऊं जो कभी तो 

बड़बड़ा के शायद देती गाली है 

अरे अब और क्या क्या बताऊं 

बस समझो कि बड़े नखरे वाली है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama